प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई: कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों पक्षों ने रखी दलीलें, अगली सुनवाई 29 दिसंबर तय

बलरामपुर: प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र मामले में आज महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। जिला स्तरीय सत्यापन समिति ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 29 दिसंबर 2025 तय कर दी है। समिति ने संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करने के लिए दोनों पक्षों को अतिरिक्त समय भी प्रदान किया है।


सुनवाई के दौरान माहौल शांतिपूर्ण बना रहे, इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। कलेक्टर कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करते हुए किसी भी प्रकार की भीड़ अथवा प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया। परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

इसी बीच, सर्व आदिवासी समाज ने बाजार परिसर में बैठक आयोजित कर मामले पर चर्चा की और निष्पक्ष जांच की मांग रखी। सुनवाई के दौरान सभी गतिविधियों पर पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी गई, जिसके चलते कार्यवाही बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई।



