छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनीति

इन तीनों ही सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर दर्ज की जीत, दोहराया 2013 और 2018 का इतिहास

बालोद। CG Election Result Hindi : कल यानी 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए जिसमें छत्तीसगढ़ में भाजपा ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज की।वहीं बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही और डौण्डीलोहारा विधानसभा सीट में एक बार फिर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर 2013 और 2018 का इतिहास दोहराया है। इन तीनों ही सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा, जहां डौण्डीलोहारा विधानसभा सीट से अनिला भेड़िया तीसरी बार विधायक चुनी गई। वहीं गुंडरदेही विधानसभा सीट से कुंवरसिंह निषाद और संजारी बालोद विधानसभा सीट से संगीता सिन्हा दूसरे बार विधायक चुने गए।इतने मतों से अनिला भेड़िया ने की जीत दर्जइस चुनाव में भले ही राज्य में भाजपा का पक्ष मजबूत रहा, लेकिन बालोद जिले की तीनों सीट पर भाजपा के देवलाल ठाकुर, वीरेंद्र साहू और राकेश यादव को हार का सामना करना पड़ा है। संजारी बालोद और गुंडरदेही विधानसभा में हार जीत का अंतर कम रहा, लेकिन डौण्डीलोहारा विधानसभा सीट में ज्यादा रहा। डौण्डीलोहारा विधानसभा सीट से अनिला भेड़िया ने 35579 मतों से जीत हासिल की है। वहीं जीत के बाद इनका मानना है कि वे क्षेत्रीय विकास के लिए पूरी तरह प्रयासरत रहेंगे।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button