बिलासपुर : होली के दौरान हिंसा, दो गुटों में मारपीट, चाकूबाजी – पुलिस ने दर्ज किए केस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में हिंसा और उपद्रव की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा की है, जहां शराब बिक्री का विरोध करने और होली खेलने के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से बदसलूकी, अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा
दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार की शाम गोलबाजार में पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों को नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने परेशान किया। महिला आरक्षक सहित पुलिस टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मियों से ही बहसबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया, जिसके बाद आरोपी और उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
होली के दौरान चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल
तीसरी घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनकापा-खमरिया की है, जहां होली खेलते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया और एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।