सिमगा में दत्तात्रेय सिद्ध शक्तिपीठ में 22 फरवरी को होगी भगवान दत्तात्रेय की प्राण प्रतिष्ठा

सिमगा।सिमगा नगर में नवनिर्मित दत्तात्रेय सिद्ध शक्तिपीठ में भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य धार्मिक आयोजन 22 फरवरी 2026, रविवार को संपन्न होगा। इस तीन दिवसीय वैदिक एवं धार्मिक अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से सहपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 20 फरवरी 2026, शुक्रवार से होगा। प्रथम दिवस मंगलाचरण, महागणपति पूजन, पुण्याहवाचन, मातृका पूजन, कलश यात्रा, जलाधिवास, मंडप प्रवेश, पीठस्थ देवता स्थापना, अग्निस्थापना, होम-हवन, शय्याधिवास एवं संध्या आरती जैसे विधि-विधान संपन्न किए जाएंगे।
द्वितीय दिवस 21 फरवरी 2026, शनिवार को उत्सव मूर्ति एवं मुख्य मूर्ति का महाअभिषेक, ग्रहयज्ञ, स्थापित देवताओं का अभिषेक पूजन, ग्राम प्रदक्षिणा, प्रासाद वास्तु एवं पीठ स्थापना पूजन, पर्याय होम-हवन, वेदोक्त मंत्र पठन, धान्याधिवास, प्रासाद प्रोक्षण तथा पूजन-अर्चना व आरती का आयोजन होगा।

तृतीय एवं मुख्य दिवस 22 फरवरी 2026, रविवार को स्थापित देवता पूजन, वास्तु पूजन, होम-हवन, मूर्ति न्यास एवं भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी। इसके साथ ही वेदोक्त मंत्रोच्चार, षोडशोपचार पूजन, कलशारोहण, पूर्णाहुति, महाआरती, आशीर्वचन एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
आयोजन समिति के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12:17 से 13:03 बजे के मध्य रहेगा। वहीं अमृतकाल 11:13 से 12:40 बजे तक, गुरु होरा 11:42 से 12:40 बजे तक तथा वृषभ स्थिर लग्न 11:19 से 13:20 बजे तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सिमगा रायपुर–बिलासपुर 6 लेन हाईवे पर स्थित एक प्राचीन नगर है, जो शिवनाथ नदी के तट पर बसा हुआ है। यह रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर एवं बिलासपुर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सिमगा शहर से लगभग 1 किलोमीटर रायपुर की ओर मुख्य हाईवे से लगी सड़क के बाईं ओर कोतरी नाला पुल के समीप भगवान दत्तात्रेय मंदिर का निर्माण किया गया है, जहां यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा।
अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु मोबाइल नंबर 7000343217 पर संपर्क कर सकते हैं।



