, ,

प्राण प्रतिष्ठा से पहले भव्य सजावट और सौंदर्यीकरण का काम जारी, राम लला के दर्शन के लिए देशभर से पहुचेंगे लाखों श्रध्दालु

Share this

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या को सजाने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 22 जनवरी को प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पूरे क्षेत्र के कायाकल्प की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसके लिए विशेष तौर से साज-सज्जा की जा रही है। देशभर से राम मंदिर के लिए लोगों के द्वारा दान पूर्ण भी किए जा रहे हैं।बरसों से इंतजार कर रहे लोगों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। बता दें कि इस प्राण प्रतिष्णा में देशभर से लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्णा को लोगों को लेकर तैयारियां अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।  श्रीराम की अलौकिक नगरी अयोध्या को सजाने में सरकार के द्वार कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए तैयारियां जोरो शोरों से हो रही है।कलाकृतियों व भित्तिचित्रों की आगामी डिजाइन, निर्माण, स्थापना व इसकी समकालीन जीवंतता को बढ़ाने के साथ अयोध्या की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। ये भित्तिचित्र दृश्य इतिहास के रूप में काम करेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1737326073292144914?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1737326073292144914%7Ctwgr%5Eb749eead49ea68bd57701096114d4793ee9ca4e5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fhindi-news-video%2Fgrand-decoration-and-beautification-work-continues-before-consecration-lakhs-of-devotees-will-reach-from-all-over-the-country-to-have-the-darshan-of-ram-lala-1888121.html

Related Posts