अन्य खबरें
सरकारी नौकरी का मौका : होमगार्ड में 44 हजार पदों पर सीधी भर्ती

सरकारी नौकरी | उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। होमगार्ड विभाग राज्य में जल्द ही 44,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसमें महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा। यदि आपने 10वीं या 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, तो यह भर्ती आपके लिए खास हो सकती है।
पात्रता मानदंड:
- शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक।
- आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा –
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों को होमगार्ड पद पर नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार homeguard.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए –
- “सीधी भर्ती” सेक्शन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगी गई जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- अंतिम में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।