अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

1000 साल पुराना सोमनाथ शिवलिंग छत्तीसगढ़ पहुंचा, सदियों बाद खुले आस्था के द्वार, CM विष्णुदेव साय ने श्री श्री रविशंकर से लिया आशीर्वाद

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आध्यात्मिक गुरु एवं द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से सौजन्य भेंट कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें जशपुर स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का छायाचित्र एवं बस्तर आर्ट में निर्मित नंदी की प्रतिकृति भेंटकर सम्मानित किया।

1000 वर्ष पुराने सोमनाथ शिवलिंग के अवशेष पहुंचे छत्तीसगढ़

श्री श्री रविशंकर इस बार अपने साथ 1000 वर्ष पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग के अवशेष लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक अवशेष सदियों तक एक अग्निहोत्री परिवार द्वारा सुरक्षित रखा गया था और अब इसे देशभर के श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु लाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खंडित शिवलिंग के दर्शन कर आस्था प्रकट की।

छत्तीसगढ़ सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच ग्रामीण विकास को लेकर हुआ मंथन

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और श्री श्री रविशंकर के बीच छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के बीच हुए एमओयू को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। यह समझौता आजीविका सृजन और ग्रामीण विकास के विविध पहलुओं को लेकर किया गया है, जिसमें राज्य सरकार और संस्था मिलकर काम करेंगे।

मुख्यमंत्री को शंखनाद महासत्संग में शामिल होने का निमंत्रण

श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित शंखनाद महासत्संग कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजू एस., पी. दयानंद, राहुल भगत, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button