सोना फिर चमका: कीमत 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी भी हुई महंगी

नई दिल्ली। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कीमती धातु सोना एक बार फिर 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है, जबकि चांदी भी करीब 1.49 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो गुरुवार की तुलना में 1,151 रुपये अधिक है। गुरुवार को इसका भाव 1,19,619 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की दर 1,09,571 रुपये से बढ़कर 1,10,625 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 18 कैरेट सोना अब 90,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जो पहले 89,714 रुपये था।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है। बीते 24 घंटों में चांदी 2,342 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 1,49,125 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
एमसीएक्स (MCX) पर भी सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 5 दिसंबर 2025 डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 0.44% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 1,22,039 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, चांदी के दिसंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.46% बढ़कर 1,49,520 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी के अनुसार, सोने के दामों में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंततः यह सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। उन्होंने बताया कि रिस्क सेंटीमेंट में सुधार और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं। उनके मुताबिक, सोने के लिए सपोर्ट स्तर 1,18,000 रुपये और रेजिस्टेंस लेवल 1,24,000 रुपये पर है।
बाजार फिलहाल अमेरिका-चीन और अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर स्पष्टता का इंतजार कर रहा है, जो आने वाले दिनों में कीमती धातुओं के दामों की दिशा तय करेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। कॉमेक्स एक्सचेंज पर सोना 0.70% बढ़कर 4,043 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 0.22% चढ़कर 48.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।



