
रायपुर 25 मई 2024: गांजा के साथ आरोपी काशी राम कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा महासमुंद की ओर से रायपुर की ओर आ रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत पलौद मोड़ पास चेकिंग प्वाईंट लगाकर वाहनों को चेकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन को आता देख उसे रूकवाया गया।