Share this
Fukrey 3 Collection Day 1: कॉमेडी का ओवरडोज लेकर आ गई है फुकरों की टोली ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3 )। पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), वरुण शर्मा (Varun Sharma), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) मल्टी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ ने 28 सितंबर को सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है।
‘फुकरे 3’ की ओपनिंग रही शानदार (Fukrey 3 Collection Day 1)
शाहरुख खान की ‘जवान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ के आगे ‘फुकरे 3’ ने कूद लगा दी है। जहां जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है वहीं अपनी रिलीज के पहले दिन फुकरे 3 ने 8 करोड़ की शानदार कमाई कर ये साबित कर दिया की फिल्म में दम है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए ‘द वैक्सीन वॉर’ को पछाड़ दिया है।