RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

ऑपरेशन निश्चय 2.0 में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार पुलिसकर्मी “COP OF THE MONTH” से सम्मानित

बलौदाबाजार-भाटापारा | जिले में अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में “COP OF THE MONTH” सम्मान से नवाजा गया।

सितंबर 2025 के लिए चयनित चार पुलिसकर्मियों को यह सम्मान ऑपरेशन निश्चय 2.0 के तहत की गई सफल कार्रवाई के लिए प्रदान किया गया, जिसमें थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत 15.48 किलोग्राम अवैध गांजा की जब्ती की गई थी।

इस कार्रवाई में अपराध क्रमांक 370/2025, धारा 20B, 29 NDPS ACT के तहत दर्ज प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। यह कार्रवाई जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सभी चयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

सितंबर 2025 के “COP OF THE MONTH” के रूप में सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी:

  1. निरीक्षक अमित पाटले – थाना प्रभारी, लवन
  2. सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह – थाना लवन
  3. प्रधान आरक्षक क्रमांक 216 रामकृष्ण पटेल – थाना लवन
  4. आरक्षक क्रमांक 596 अजय बंजारे – थाना लवन
Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button