छत्तीसगढ़
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत आडील बैठे आमरण अनशन पर

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत आडील बैठे आमरण अनशन पर
पंचायतों में भ्रष्टाचार एवं सीमेंट संयंत्रों की मनमानी को लेकर कर रहे हैं अनशन बलौदाबाजार के गार्डन चौक में अनशन जारी आज दूसरा दिन
बलौदाबाजार – पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलौदा बाजार बसंत आडिल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की है मांग
मांग नहीं माने जाने पर धरना पर बैठे आडिल
बलौदा बाजार। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलौदा बाजार बसंत आडिल ने पायवेट रेलवे साइडिंग रायपुर हैंडलिंग इंफ्रा लिमिटेड हथबंद का पर्यावरण सम्मति की जांच कराकर रद्द करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।