Share this
आम लोगों के निस्तारी का साधन होने से नहाने पर चर्म रोग सहित आदि संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढा
भाटापारा…. शहर के प्राचीन तालाबो में से एक रामसागर तालाब का गंदगी से बुरा हाल,, नगर पालिका के उदाशीनता के चलते नाले का गंदा पानी तालाब में सफाई के अभाव में मछलियां मरकर पानी के ऊपर आई,,दुर्गंध व गंदगी से रहवासी परेशान।
शासन के द्वारा प्राचीन तालाबो को संरक्षित करने विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है लेकिन कुछ योजनाएं केवल कागज में है ।जो बचे खुचे प्राचीन तालाब है वो गंदगी व नाले के गंदा पानी आने से व संरक्षण के अभाव मे दूषित हो रहा है ।ऐसा ही नगर का सबसे प्राचीन रामसागर तालाब जहाँ आधे शहर की निस्तारी होती है वहा नाले का गंदा पानी समाहित हो रहा है साथ ही साफ सफाई के अभाव में गंदगी से पट चुका है हालात ऐसा है कि तालाब में पल रही मछलियां भी दूषित जल की वजह से मर कर ऊपर आ गई है।गंदे पानी मे लोग नहाने को भी मजबूर है, इस विषय मे वार्ड पार्षद व रहवाशियो ने बताया कि नगर पालिका के cmo से कई बार साफ सफाई के लिए आग्रह किया गया लेकिन कोई ध्यान अब तक नही दिया गया हालात ऐसे है कि जल्द सकारात्मक कदम नही उठाया गया तो चर्म रोग सहित आदि संक्रमित बीमारी फैलने से भी इनकार नही किया जा सकता है वही अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र बंजारा से जानकारी लेने पर कहा की सम्बंधित मामले को लेकर नगपा सीएमओ को निर्देशित किया जायेगा