छत्तीसगढ़

रामसागरपारा तालाब का पानी जहरीला होने से मर रही मछली

आम लोगों के निस्तारी का साधन होने से नहाने पर चर्म रोग सहित आदि संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढा

भाटापारा…. शहर के प्राचीन तालाबो में से एक रामसागर तालाब का गंदगी से बुरा हाल,, नगर पालिका के उदाशीनता के चलते नाले का गंदा पानी तालाब में सफाई के अभाव में मछलियां मरकर पानी के ऊपर आई,,दुर्गंध व गंदगी से रहवासी परेशान।

शासन के द्वारा प्राचीन तालाबो को संरक्षित करने विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है लेकिन कुछ  योजनाएं केवल कागज में हैजो बचे खुचे प्राचीन तालाब है वो गंदगी व नाले के गंदा पानी आने से व  संरक्षण के अभाव मे दूषित हो रहा है ।ऐसा ही नगर का सबसे प्राचीन रामसागर तालाब जहाँ आधे शहर की निस्तारी होती है वहा नाले का गंदा पानी समाहित हो रहा है साथ ही साफ सफाई के अभाव में गंदगी से पट चुका है हालात ऐसा है कि तालाब में पल  रही  मछलियां भी दूषित जल की वजह से मर कर ऊपर आ गई है।गंदे पानी मे लोग नहाने को भी  मजबूर है, इस विषय मे वार्ड पार्षद व रहवाशियो ने बताया कि नगर पालिका के cmo से कई बार साफ सफाई के लिए आग्रह किया गया लेकिन कोई ध्यान अब तक नही दिया गया हालात ऐसे है कि जल्द सकारात्मक कदम नही उठाया गया तो  चर्म रोग सहित आदि संक्रमित बीमारी  फैलने से भी  इनकार नही किया जा सकता है वही अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र बंजारा से जानकारी लेने पर कहा की सम्बंधित मामले को लेकर नगपा सीएमओ को निर्देशित किया जायेगा 

रामसागरपारा तालाब

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button