मस्तूरी में फायरिंग से हड़कंप, जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में घुसे बाइक सवारों ने चलाई गोली

बिलासपुर : जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम जनपद उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर के कार्यालय में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात युवकों ने ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के दौरान कार्यालय में मौजूद भाजपा नेता रौशन सिंह के ससुर चंद्रकांत सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

अचानक हुई इस फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। घटना के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।



