Share this
रांची: रांची के पिपरवार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो हाइवा डंपर में आग लगा दी। माना जा रहा है कि अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि मां अंबे कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो हाइवा डंपर आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर जा रहे थे, तब बिलारी गांव के बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ियों को रोका और ड्राइवरों को उतारकर आग लगा दी।दोनों हाइवा डंपर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं।स्थानीय पुलिस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। घटना के पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है।