RO.NO. 01
देश

हवाई यात्रा का खौफ: IndiGo की 550 उड़ानें चौथे दिन भी रद्द, एयरपोर्ट पर हाहाकार

Ro no 03

नई दिल्ली/मुंबई: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो का परिचालन संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन एयरलाइन की उड़ान सेवाएं भारी प्रभावित रहीं, जिसके चलते दिल्ली समेत कई प्रमुख हवाई अड्डों से लगभग 550 उड़ानें रद्द की गईं। लगातार रद्द उड़ानों के कारण एयरपोर्ट्स पर अफरातफरी का माहौल बना रहा और यात्री असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने सामान की गुमशुदगी और अचानक फ्लाइट कैंसिल होने की शिकायतें भी दर्ज करवाई हैं। पिछले चार दिनों में रद्द उड़ानों की कुल संख्या 1000 से अधिक हो गई है।

शहरवार आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 135 उड़ानें रद्द हुईं जबकि 90 आने वाली उड़ानें प्रभावित रहीं। बेंगलुरु से 102 और हैदराबाद से 92 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। मुंबई एयरपोर्ट पर भी इसका असर दिखा, जहां 53 जाने वाली और 51 आने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया गया। इस तरह मुंबई में कुल 104 उड़ानें प्रभावित रहीं।

विशेषज्ञों के अनुसार संकट का मुख्य कारण पायलट और केबिन क्रू की कमी है। नए एफडीटीएल नियमों के लागू होने के बाद क्रू की ड्यूटी और विश्राम अवधि में बदलाव किया गया है। नियमों के अनुसार पायलट का साप्ताहिक विश्राम समय 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया गया है। इसके अलावा, प्रत्येक पायलट हफ्ते में दो से अधिक नाइट लैंडिंग नहीं कर सकता और लगातार केवल दो नाइट ड्यूटी की अनुमति है। इन नए नियमों के चलते कई पायलट अनिवार्य विश्राम अवधि पर हैं, जिससे फ्लाइट संचालन प्रभावित हो रहा है।

इंडिगो ने डीजीसीए को बताया है कि 8 दिसंबर से उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे कम की जाएगी ताकि शेड्यूल व्यवस्थित किया जा सके। एयरलाइन ने 10 फरवरी तक रात्रिकालीन संचालन पर नियमों में छूट की मांग की है और उम्मीद जताई है कि तब तक परिचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि करें।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने गुरुवार को स्थिति की समीक्षा करते हुए एयरलाइन को किराए में बढ़ोतरी न करने की चेतावनी दी और एयरपोर्ट अथॉरिटी व डीजीसीए को निर्देश दिया कि फंसे हुए यात्रियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button