
बलौदाबाजार : शराब पीकर स्कूल गेट के सामने पडे़ प्राचार्य परमेश्वर सेन Principal Parameshwar Sen को निलंबित Suspended कर दिया गया है. इसका आदेश लोक शिक्षण संचनालय की सचिव दिव्या मिश्रा ने जारी किया. यह मामला शासकीय हाईस्कूल गिंदोला high school gindolala विकासखंड बलौदाबाजार का है.
मामले को संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ को जांच के लिए भेजा था. जांच में रिपोर्ट सही पाए जाने व गांव वालों के बयान पर निलंबन की कार्यवाही की गई. निलंबन अवधि में प्राचार्य को जिला शिक्षा कार्यालय अटैच किया गया है. उन्हें नियमानुसार जीवननिर्वाह भत्ता दी जाएगी.