भोरमदेव महोत्सव के दौरान बवाल: हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति में बेकाबू हुई भीड़, हजारों कुर्सियां तोड़ीं, प्रशासन को रोकना पड़ा कार्यक्रम

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भोरमदेव महोत्सव में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शकों की भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। भजन गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम के दौरान बेकाबू भीड़ ने आगे बढ़ने की होड़ में 2,000 से अधिक कुर्सियां तोड़ डालीं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्रशासन को कार्यक्रम बंद कराने का निर्णय लेना पड़ा।
हजारों दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई अव्यवस्था
भोरमदेव महोत्सव में इस बार रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे। दर्शकों के बैठने के लिए 8,000 कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन जैसे ही हंसराज रघुवंशी मंच पर आए, भीड़ आगे बढ़ने लगी। आयोजकों और प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद उत्साहित भीड़ ने अव्यवस्था फैला दी।
प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम
हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। कई लोग स्टेज के पास पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे मंच के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात बिगड़ते देख कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम को बंद कराने का निर्णय लिया।
प्रशासनिक अधिकारी दिखे असहाय
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कलेक्टर मंच के कोने में बैठे नजर आए। प्रशासन को स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम को समय से पहले ही रोकना पड़ा।
महोत्सव का समापन आज
भोरमदेव महोत्सव का समापन गुरुवार को होगा। बुधवार रात की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। माना जा रहा है कि अब अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा सकती है, ताकि आगे कोई अप्रिय स्थिति न बने।