
भाटापारा। नगर में खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाली डॉ. जे.के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का निरंतर तृतीय वर्ष 2026 में आयोजित होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन शुक्रवार को सिटी सेंटर मॉल के सामने स्थित अमरजीत सिंह सलूजा के शोरूम में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
मिलन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स भाटापारा द्वारा प्रायोजित यह प्रतियोगिता आगामी 10 जनवरी 2026 से स्थानीय कल्याण क्लब मैदान, नयापारा वार्ड में आरंभ होगी। प्रतियोगिता का भव्य समापन 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ फाइनल मैच द्वारा किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. विकास आडिल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीचंद छाबड़िया, नगर इकाई अध्यक्ष गोमुख गंगवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सोनी, संरक्षक गिरधर गोविंदानी, मिलन क्रिकेट क्लब एवं चेंबर उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्व. डॉ. जे.के. आडिल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में आयोजित इस मैत्रीपूर्ण एवं खेल भावना से ओतप्रोत प्रतियोगिता की सराहना की।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल प्रदेशभर की टीमों को एक मंच प्रदान कर रही है, बल्कि भाटापारा को प्रदेश स्तरीय खेल मानचित्र पर गौरवपूर्ण पहचान भी दिला रही है। आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में अश्वनी शर्मा, डॉ. विकास आडिल, बृजकिशोर अग्रवाल, कोमल शर्मा तथा आयोजन समिति में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, सचिव सचिन मसीह, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र ध्रुव, सहसचिव सन्नी ध्रुव व जग्गु राजपूत शामिल रहे। इसके साथ ही नगर के अनेक सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने विशेष सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।
आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस ऐतिहासिक रात्रिकालीन क्रिकेट महोत्सव को सफल बनावे |



