Share this
मैसूर: Illegal Abortion Case वैसे तो भारत में गर्भपात करवाना अपराध है, लेकिन देश में कई ऐसे ठिकाने हैं जहां बिंदास अबॉर्शन कराया जाता है। ये मामला तब और गंभीर हो जाता है जब सरकारी अस्पताल में ही ऐसा रैकेट चलने लगे। जी हां ये मामला बेंगलुरु का है, जहां पुलिस ने एक डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन को अवैध तरीके से अबॉर्शन करवाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसी महीने ही अस्पताल के की मैनेजर मीना और रिसेप्शनिस्ट रिजमा खान को इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. चंदन बल्लाल और उसका लैब टेक्नीशियन निसार को पुलिस ने अवैध तरीके से गर्भपात करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर 900 से अधिक अबॉर्शन करवाए हैं, वो भी मात्र तीन साल के भीतर। हैरान की बात तो ये है कि अवेध अबॉर्शन का गोरख धंध जिला अस्पताल में चलता था। वहीं, अवैध अबॉर्शन के लिए आरोपियों ने रेट भी तय कर रखा था। इस काम के लिए वो 30000 रुपए लेते थे।