राजनीति

एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक बलौदाबाजार एवं भाटापारा में हुई संपन्न

Share this

बलौदाबाजार – एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अमित शर्मा के उपस्थिति में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व मेंजिला कांग्रेस कार्यालय बलौदा बाजार एवं भाटापारा कांग्रेस कार्यलय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ बैठक में जिला एनएसयुआइ के प्रभारी अमित शर्मा शामिल होकर कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक संवाद किया गया व आगामी सदस्यता अभियान एवं जिला कार्यकारिणी विस्तार विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष, महाविद्यालय अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया बैठक को जिला प्रभारी अमित शर्मा ने संबोधित करते हुवे कहा कि पूरे जिले में सदस्यता अभियान,स्कूल यूनिट,गर्ल्स यूनिट,जिला कार्यकारिणी की विस्तार विधानसभा कार्यकारिणी की विस्तार बात कही जिलाध्यक्ष विवेक यदु ने संबोधित करते हुवे कहा कि आने वाले कुछ दिनों में हजारों की संख्या में जिला छात्र सम्मेलन कराने की बात कही जिले के सभी महाविद्यालय में जल्द अध्यक्षों की नुक्ती करने की बात कही बलौदाबाजार ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश ठाकुर,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पिंटू वर्मा भावेश यादव ने भी संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक छात्रों को एनएसयुआई से जोड़ने व मौजूदा छात्र राजनीति पर चर्चा करते हुए छात्र हित में कार्य करने प्रेरित किया। बैठक में प्रदेश से आदित्य बिसेन निखिल बंजारे हरिओम तिवारी रुहाब मेमन प्रशांत गोस्वामी आकिब मेमन उपस्थित थे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा का जगह जगह आतिशबाजी बाजा गाजा के साथ स्वागत करते हुऐ अम्बेटकर चौक, बलौदाबाजार कांग्रेस भवन ,भाटापारा पटपर चौक,बाबूलाल टाकीज होते हुवे भाटापारा कांग्रेस भवन के पास सभी जगह भारी मात्रा में छात्र छात्राओं ने स्वागत किया जिसमे विषेस रूप से अमित मारकंडे, हरीश लहरे,जित्तू यदु,ईश्वर साहू,ईश्वर्य निहाला,राहुल वर्मा,शशांक चौबे,अमन वर्मा,पंकज बंजारे,सूर्यकांत वर्मा साहिल यादव नवीन पैकरा मनीष दास,देवाशीष,धनंजय साहू दीपक ध्रुव सुरेश साहू दीपक वर्मा ओम प्रकाश,सारंग,अजय बंजारे,हेमंत देवांगन,गैंदराम धीवर विजय महिलांगे,अल्ताफ खान,आसुतोष,कृष्णा,सहित भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।