Share this
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के डायरेक्टर (टेक्नीकल) एके सिंह भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने पहुंचे। वह पूरा दिन यहां रहे। इस दौरान उन्होंने संयंत्र का दौरा किया। इसके साथ ही बीएसपी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए वहां के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता के साथ साथ सेट के अधिकारियों की बैठक बुलाई।
सेल के डायरेक्टर (टेक्निकल) भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर गुरुवार को भिलाई पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने संयंत्र के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनके साथ काफी देर तक बैठक की। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में हुई बैठक में अनिर्बान दासगुप्ता ने सिंह को संयंत्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने संयंत्र में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं के बारे में भी ली जानकारी
संयंत्र भ्रमण के दौरान डायरेक्टर सिंह ने बीएसपी के अधिकारियों से वहां लगातार आग लगने की घटनाओं के बारे में जानकारी ली। इतना ही नहीं इसके बारे में जानकारी लेने के लिए वह खुद अलग-अलग इकाइयों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने भिलाई की मोडेक्स इकाइयों में इस्पात निर्माण कार्यों में विभिन्न गतिविधियों को देखा। साथ ही साथ कोक ओवन, ओर हैंडलिंग प्लांट, सिंटरिंग प्लांट्स तथा ब्लास्ट फर्नेस का भी जायजा लिया।