Share this
रायपुर – गौ रक्षा आंदोलन के प्रणेता धर्म सापेक्ष राजनीति के परम सूत्रधार स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की 116वीं पावन जयंती 18 अगस्त को देश के प्रत्येक क्षेत्र में उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा इस पुनीत अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिला एवं क्षेत्र में व्यापक रूप से भव्य विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसी क्रम में 18 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक मारवाड़ी कुआ शिव मंदिर भाटापारा में सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ परम सिद्धि प्रदायक रुद्राभिषेक शिवार्चन आराधना के साथ सत्संग संगोष्ठी भजन संध्या का कार्यक्रम आचार्य पंडित श्री झम्मन शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य एवं दिव्य मार्गदर्शन में संपन्न होगा पूज्यपाद पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के दिव्य पावन सानिध्य में गोवर्धन मठ पुरी में आयोजित भव्यतम कार्यक्रम का आप यूट्यूब के माध्यम से गोवर्धन मठ एप के द्वारा सीधा प्रसारण द्वारा दिव्य आशीर्वचन सत्संग लाभ प्राप्त कर सकते हैं धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी की ओर से सभी धर्म प्रेमी भक्तों एवं युवा शक्ति तथा मातृशक्ति से विशेष अपील की गई है आप अधिक से अधिक संख्या में शिवार्चन आराधना एवं सत्संग संगोष्ठी में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त कर हिंदू राष्ट्र निर्माण महायज्ञ में सहभागी बनकर जीवन को धन्य बनाएं