छत्तीसगढ़
DG डी एम अवस्थी ने ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ का कार्यभार किया ग्रहण

रायपुर 24 नवम्बर 2022: डीजी डी एम अवस्थी ने ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान रायपुर रेंज के आईजी बनाए शेख़ आरिफ ने स्वागत कर उन्हें प्रभार सौंपा। इससे पहले डी एम अवस्थी राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में बतौर महानिदेशक के रूप में सेवा दे रहे थे।
बता दें कि, डीएम अवस्थी 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हाल ही में हुए तबादले के बाद इन्हें डी एम अवस्थी को ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ बनाया गया है।