RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ‘छत्तीसगढ़ अंजोर 2047’ पर विस्तृत चर्चा

Ro no 03

रायपुर, 14 दिसंबर 2025।छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य के दीर्घकालिक विकास दस्तावेज “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047” पर सदन में व्यापक और सारगर्भित चर्चा हुई। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इस महत्वाकांक्षी विज़न डॉक्यूमेंट पर विस्तृत प्रस्तुति देते हुए इसके उद्देश्य, आवश्यकता और क्रियान्वयन की रणनीति को स्पष्ट किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 केवल एक नीति दस्तावेज नहीं, बल्कि अगले 25 वर्षों में राज्य को समृद्ध, आत्मनिर्भर और समावेशी विकास की दिशा में ले जाने का संकल्प है।” यह विज़न भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विशेषताओं को केंद्र में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि बदलते वैश्विक और राष्ट्रीय परिदृश्य, जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन, तकनीकी नवाचार और युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं को देखते हुए राज्य के लिए दीर्घकालिक एवं दूरदर्शी योजना आवश्यक है।

विकास के प्रमुख उद्देश्य
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास को गति देना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोजगार के अवसर सृजित करना, किसानों, श्रमिकों और आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना, पर्यावरण संरक्षण के साथ औद्योगिक विस्तार करना तथा सुशासन, पारदर्शिता और डिजिटल गवर्नेंस को सुदृढ़ बनाना है।

विकास के प्रमुख स्तंभ
विज़न डॉक्यूमेंट को कई प्रमुख स्तंभों पर आधारित किया गया है, जिनमें—

  • कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण
  • औद्योगिक निवेश और स्टार्टअप को प्रोत्साहन
  • शिक्षा एवं कौशल विकास
  • स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
  • महिला सशक्तिकरण
  • आधारभूत संरचना का विकास
  • हरित एवं सतत विकास

उन्होंने विशेष रूप से राज्य की युवा आबादी को “डेमोग्राफिक डिविडेंड” में परिवर्तित करने को प्राथमिक लक्ष्य बताया।

जनभागीदारी और पारदर्शिता पर जोर
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 को तैयार करने में विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सुझावों को शामिल किया गया है। इसके क्रियान्वयन में भी जनभागीदारी, पारदर्शिता और नियमित समीक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

सदन में सकारात्मक प्रतिक्रिया
विधानसभा में चर्चा के दौरान सदस्यों ने इस विज़न को राज्य के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए अपने विचार रखे। अधिकांश सदस्यों ने इसे छत्तीसगढ़ को स्पष्ट दिशा और लक्ष्य प्रदान करने वाला दस्तावेज बताया।अंत में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का दस्तावेज है। सरकार का संकल्प है कि इस विज़न को धरातल पर उतारकर छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में स्थापित किया जाएगा।”

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button