उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा भवन के लोकार्पण की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर | उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन में लोकार्पण की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे।
1 नवम्बर को राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और विधायकों व आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान अरुण साव ने विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण स्थल, सदन और मंचीय कार्यक्रम के स्थानों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नया विधानसभा भवन नवा रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) के पीछे 51 एकड़ भूमि पर निर्मित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1 नवम्बर का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा, जब प्रधानमंत्री मोदी इस आधुनिक विधानसभा भवन को राज्य की जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि नया विधानसभा भवन केवल एक आकर्षक इमारत नहीं, बल्कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा का प्रतीक है।
भवन को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है। इसमें सभी तकनीकी सुविधाओं का समावेश किया गया है ताकि भविष्य में विधानसभा पूरी तरह पेपरलेस तरीके से संचालित हो सके। सदन को 200 सदस्यों तक विस्तार योग्य बनाया गया है और सभी व्यवस्थाएं अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं।



