Share this
बलौदाबाजार। आकाशीय बिजली गिरने से 2 ग्रामीणों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वही एक गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना पलारी विकासखंड के ग्राम चुचरुंगपुर की है.मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. तालाब के किनारे स्थित आम पेड़ के नीचे ग्रामीण बैठे थे.
तभी आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.