छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बलवा

बलौदाबाजार -अमेरा में मंगलवार को विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन हुआ जिसमे खेल के बीच में दोपहर 4 बजे खो खो खेलने वाले खिलाड़ियों का जैसे ही रेफरी ने नाम अलाउंस किया तो ओडान गांव से आए स्कूल प्रतिभागी के बच्चे अपना नाम सुनकर ग्राउंड में पहुंचे तो अमेरा गांव का युवक आकाश सोनवानी जो खेल देखने आया था अपने साथियों के साथ ग्राउंड में पहुंचकर आचनक एक खिलाड़ी बालक को नाम पूछकर मारने लगा और उसके सिर को फोड़ दिया जिससे सिर से खून बहने लगा तभी खेलने आए गांव का ही अधेड़ प्रतिभागी ने बच्चे की मरहम पट्टी करने लगा ये बात बदमाश युवाओं को रास नहीं आया और अपने ही गांव के बुर्जग प्रतिभागी अशोक कुमार पटेल 56 साल की पिटाई करने लगे तभी बुजुर्ग को पिटते देख ग्राम सेमरिया से खिलाड़ी लेकर आए युवा मितान क्लब के युवक सोमनाथ पटेल सेमरिया 29 वर्ष को 10/12 बदमासो ने मिलकर इतना पीटा की कोई बीच बचाव करने आते उन्हे भी वे लोग मिलकर पिटाई कर रहे थे वही युवक के मोबाइल को भी लूट कर आरोपी युवक फरार हो गए ।

बदमाश युवाओं का आतंक इतना था की वे लोग आधा घंटा तक तांडव करते रहे और पूरा खेल मैदान में अफरातफरी मचा रहा कोई बीच बचाव करने नही गए क्योंकि जो लोग गए उन्हे मिलकर इतना पीटा की लोग जान बचाकर भागने में ही भलाई समझे घटना की सूचना पर पुलिस सीईओ तहसीलदार ग्राउंड पहुंचे तब तक बदमाश युवक मारपीट करके फरार हो चुके थे वही घायल नाबालिक बालक का के सिर में चोट का उपचार पलारी अस्पताल में कराया गया तो वही अन्य घायलों का भी उपचार के बाद छुट्टी दी गई है ।पुलिस देर रात तक घायल बालक और बुजुर्ग की रिपोर्ट पर मुख्य आरोपी आकाश सोनवानी और उनके अन्य साथियों के खिलाफ बलवा मारपीट आदि का अपराध दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है ।बच्चे से बुजुर्ग तक खेल में हिस्सा लेने आए थे ,वही इस संबध में जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक ने बताया की छतीगढ़िया ओलंपिक खेल में बच्चे से बुजुर्ग तक भारी संख्या में प्रतिभागी खेल में हिस्सा लेने आए तो जिसमे बहुत से खेल हो गए थे आचनक मारपीट की सूचना मिली तो घटना स्थल पहुंचे तो वहा से बदमाश लोग फरार हो चुके थे एक बुजुर्ग और एक बालक के सिर पर चोट था जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया वही जिनकी स्थिति सामान्य है विवाद क्यों हुआ इसकी अभी सही जानकारी नहीं मिल पाई है वैसे ग्रामीणों का कहना है जो लोग मारपीट किए वे लोग अक्सर गांव में विवाद करते रहते है फिलहाल थाने में मामला दर्ज है पुलिस कार्यवाही कर रही है ।

आकाश सोनवानी और उनके साथियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज टी आई शशांक शिंह ।वही इस संबध में पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि अमेरा में खेल के दौरान कुछ दर्शक लडको ने खेल में भागीदारी लेने आए बालक युवा और बुजुर्ग के साथ मारपीट किया है ग्रामीणों ने उन लोगो को आदतन बदमाश बताया है उन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है सभी के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button