Share this
एअर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में सफर कर रही बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी. घटना पिछले साल 26 नवंबर की है. इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया. बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई. आरोपी के पिता ने सफाई देते हुए कहा कि शंकर थका हुआ था. वह दो दिनों से सोया नहीं था. फ्लाइट में उसे ड्रिंक दी गई थी, जिसे पीकर वह सो गया. जब वह जागा तो एयरलाइन स्टाफ ने उससे पूछताछ की. मेरा बेटा सभ्य है और ऐसा कुछ नहीं कर सकता. उधर, पुलिस ने एअर इंडिया के स्टाफ को शनिवार सुबह 10.30 बजे के लिए दूसरा समन जारी किया है. पहले दिल्ली पुलिस ने विमान के स्टाफ को शुक्रवार के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन फ्लाइट का स्टाफ हाजिर नहीं हुआ.