Share this
नवागढ़ :- नगर के तिलकापारा स्थित जुड़ावन बंद तालाब किनारे भवन निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसके लिए बलोदा बाजार क्षेत्र से रेत मंगाई गई थी, गुरुवार को दोपहर में निर्माणाधीन भवन के मालिक द्वारा निर्माण हेतु रेत की ढेर के पास पहुंचे जहां उन्हें रेत में दबी हुई महिला की लाश दिखाई दी, आपको बता दें कि तिलकापारा निवासी डंमु के घर निर्माण कार्य चल रहा था जिन्होंने पुलिस को सूचना दी ,मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया की तिलका पारा निवासी के द्वारा भवन निर्माण हेतु लगभग 1 माह पूर्व बलौदा बाजार क्षेत्र से रेत मंगाया गया था, लाश रेत के साथ ही यहां आ गई होगी डेड बॉडी को देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि लाश काफी पुरानी है, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विवेचना की जा रही है । जहां से रेत आया है वहां के पुलिस को सूचना दे दी गई है ।