RO.NO. 01
भाटापारा

भाटापारा रेल्वे स्टेशन के बाहर रोजाना जाम और अव्यवस्था, तिहाड़ी मजदूरों की भीड़ से यात्रियों को हो रही परेशानी

भाटापारा: सुबह के समय भाटापारा रेल्वे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के बाहर तिहाड़ी मजदूरों की भीड़ के कारण सड़क पूरी तरह जाम रहती है। मजदूर स्टेशन के सामने खड़े होकर काम की तलाश में रहते हैं, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को निकलने में काफी दिक्कत होती है।

यात्रियों का कहना है कि कई बार भीड़ के चलते उन्हें अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल ही स्टेशन तक जाना पड़ता है। वहीं, कुछ मजदूरों द्वारा बीच सड़क में अपशब्दों का प्रयोग किए जाने से महिला यात्रियों और राहगीरों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति रोज की हो चुकी है, लेकिन जीआरपी या आरपीएफ पुलिस मौके पर दिखाई नहीं देती। दिलचस्प बात यह है कि जब भी किसी रेल्वे उच्च अधिकारी का आगमन होता है, तो उसी जगह को तुरंत खाली करा दिया जाता है।

जब इस संबंध में भाटापारा रेल्वे स्टेशन मास्टर अजय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि “सुबह के समय स्टेशन के बाहर की स्थिति काफी खराब रहती है। इस विषय में राज्य शासन के राजपत्रित अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।”

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्टेशन क्षेत्र में यातायात सुचारू रहे और यात्रियों को सुरक्षित एवं सहज आवागमन का माहौल मिल सके।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button