Share this
दिल्ली:-पिछले 24 घंटों में 3,325 नए COVID-19 मामले दर्ज किए, जो कल के आंकड़े से 22% कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में कुल 17 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सात की मौत केरल से हुई है। सक्रिय COVID-19 केसलोड 44,175 है और 4,43,77,257 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।