रायपुर :- स्वस्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कल प्रदेश में 4967 लोगो की जाँच हुयी जिसमे 369 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए तथा 512 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद कल प्रदेश की औसत पॉजिटिव दर 7.43 प्रतिशत रही तथा सक्रीय मामलो की संख्या 2521 है।