छत्तीसगढ़

पीठपरिषद ,आदित्यवाहनी भाटापारा शहर इकाई का किया गया गठन।

Share this

रायपुर– राष्ट्रोंत्कर्स अभियान यात्रा के तहत रायपुर सुदर्शन संस्थानम शंकराचार्य आश्रम पहुचे पुरीपठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की सांगठनिक बैठक ली गई और हिन्दु-राष्ट्र निर्माण के विषय मे संगोष्ठी सभा का भी भव्य आयोजन किया गया।संगठन के विस्तार के लिए प्रदेश में पुराने पदाधिकारी का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया और पदभार दिया गया।जिसमें भाटापारा पीठपरिषद में अनिल चांडक जी एवं सत्यनारायण जोशी जी को शहर का प्रभार दिया गया और भाटापारा आदित्यवाहनी में लोकेश जोशी जी एवं गौरव बावला जी को शहर का प्रभार दिया गया। बलौदा बाजार आदित्यवाहनी जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया की बहुत जल्द ही जिला कार्यकारणी और बलौदा शहर में भी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।*हिन्दु मठ मंदिरों को शिक्षा,रक्षा,सेवा का केन्द्र बनाये**शंकराचार्य जी ने संगठन की बैठक के दौरान सभी को बोला कि हिन्दुवों को अपने अस्तित्व,आदर्श और शील की रक्षा के लिए जल्द ही अपने मठ मंदिरों के माध्यम से शिक्षा ,रक्षा और सेवा का अभियान चलाना बहुत आवश्यक है।प्रत्येक हिन्दु परिवार को एक रुपये और एक घंटा रोज निकाल कर सेवा का प्रकल्प चलना चाहिए। जिससे भव्य भारत का निर्माण जल्द होगा और भारत हिन्दुराष्ट्र घोषित होगा।