Share this
रायपुर। प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने वोटरों से अपील करते कहा कि आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा. आप सबसे आग्रह है, घरों से निकलिए मतदान कीजिए. छत्तीसगढ़ जीत रहा है.
बता दें कि 70 सीटों पर मैदान में 958 उम्मीदवार हैं. इनमें पुरुष 827, महिला 130 और एक थर्ड जेंडर से एक उम्मीदवार है. मतदान का समय कई सीटों पर अलग- अलग होगा. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से वोटिंग जारी है. इनके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.