
रायपुर। बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के खत्म होने के बाद अब भाजपा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि ओपी चौधरी के रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद यह सीट हाई प्रोफाईल बन गयी है।इसी क्रम में 9 नवंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ आएंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 9 नवंंबर को अमित शाह 3.30 बजे से एक घंटे तक भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी के समर्थन में रोड-शो करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 9 नवंंबर को जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में तय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दो विधानसभाओं में सभाएं होंगी और 3 विधानसभाओं में रोड शो होगा। 15 नवंबर को भी अमित शाह का दौरा संभावित बताया जा रहा है।