तातापानी महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा, 14 से 17 जनवरी तक होता है भव्य आयोजन,

बलरामपुर : जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने रविवार को स्थल पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 से 17 जनवरी तक होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय दिखाई दिया।
कलेक्टर के साथ जिला पंचायत CEO नयनतारा सिंह तोमर भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं। दोनों अधिकारियों ने पूरे परिसर का जायजा लिया और साफ-सफाई, पार्किंग तथा बैठक व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने पर जोर दिया। इसके अलावा महोत्सव स्थल पर स्थित मूर्तियों के रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने संबंधित विभागों को समयसीमा के भीतर सभी तैयारियाँ पूरी करने को कहा, ताकि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार तातापानी महोत्सव और भी भव्य, आकर्षक और व्यवस्थित रूप में आयोजित किया जाए।



