कोल्ड्रिफ सिरप घोटाला गहराया, स्टॉक में गड़बड़ी करने वाली डॉक्टर की पत्नी अरेस्ट

नई दिल्ली। जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रही ज्योति पर सबूत नष्ट करने और अपराध में सहयोग करने के गंभीर आरोप हैं। वह परासिया में एक मेडिकल स्टोर संचालित करती थी। सोमवार को एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर परासिया से उसे गिरफ्तार किया।
डीएसपी जितेंद्र जाट ने बताया कि फरारी के दौरान ज्योति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बैंगलुरु और बनारस में शरण ली थी। इस दौरान उसने जबलपुर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की भी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसआईटी ने विशेष अभियान चलाकर उसे दबोच लिया। अब आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
ड्रग विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ था कि ज्योति ने फार्मासिस्ट सौरभ जैन और न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश सोनी के साथ मिलकर जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ के स्टॉक में हेराफेरी की थी। तीनों ने मिलकर डॉक्टर प्रवीण सोनी को बचाने के लिए सबूत मिटाने का प्रयास किया था। इस साजिश के तहत पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सौरभ और राजेश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अब ज्योति भी एसआईटी की गिरफ्त में है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की गिरफ्तारी से परासिया में हलचल मच गई है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उसने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया, जबकि पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी है, सरेंडर नहीं। फिलहाल एसआईटी यह जांच रही है कि फरारी के दौरान ज्योति ने किनसे संपर्क साधा और सबूत नष्ट करने में उसकी क्या भूमिका रही।



