CM का बड़ा बयान, 15 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की पहली सूची…

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए रवाना होने से पहले बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को लेकर फिर तंज कसते हुए कहा कि यहां केवल और केवल रमन सिंह का चला है. रमन सिंह का मतलब है, यहां के सब खदान को सौंपना, इसलिए बहुत होशियारी से अमन सिंह को अडानी जी ने अपने पास रखा है.

रमन सिंह को सामने किया है, इसका मतलब है यहां फिर से चिटफ़ंड कंपनी आएगी, अभिषेक सिंह और सारे लोग लगेंगे, उसके बाद उतराखंड में एक और रिसार्ट खुलेगा.बीजेपी के पुराने चेहरों को टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे लोग डरे हुए हैं. साइंस कॉलेज का हॉल भरा नहीं. बीजेपी के सारे बड़े नेता छत्तीसगढ़ को लूटे, इसलिए सबने हाथ खींच लिया था. अमित शाह परिवर्तन यात्रा में आए नहीं. इस दबाव के चलते सारे लोगों को टिकट मिल गई.स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी के भावुक होने और कई लोगों के टिकट कटने से नाराज़ नेताओं के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा कहती है कॉडर बेस पार्टी है, और कॉडर का दुरुपयोग करते हैं. उनको सिर्फ़ वोट दिलाने के लिए रखे है. रायशुमारी में कोई मतलब नहीं है.

यदि कार्यकर्ताओं की बात सुन लेते तो पंद्रह साल सत्ता में रहने के बाद 15 सीट में सिमटते नहीं, वही चेहरा फिर से आ गए हैं. पहले सोचे थे कि परिवर्तन कर लेंगे, लेकिन माथुर साहब की भी नहीं चली.पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरंग, धरसींवा और अभनपुर विधानसभा के दौरे पर भूपेश बघेल ने कहा कि उससे क्या फ़र्क़ पड़ेगा वो तो उन जगहों पर कभी गए नहीं है. वोट स्थानीय कार्यकर्ता दिलाते हैं, उनकी भावनाओं का कद्र तो किए नहीं. तेजस्वी सूर्या के कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ लूटकर कर्नाटक को पैसा भेजा वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिमाग़ी दिवालियेपन नहीं है तो और क्या है. सूर्या कर्नाटक बचा नहीं पाये और यहां नाटक कर रहे है. उसका नाटक कर्नाटक में नहीं चला तो यहाँ कैसे चलेगा.