,

देश के 6 राज्यों पर हुए उपचुनाव के नतीजे

Share this

दिल्ली :- देश के 6 राज्यों की पर हुए उपचुनाव के नतीजे क्व मुताबिक . बिहार की मोकामा में आरजेडी, मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव कैंप और तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर टीआरएस की जीत मिली है. जबकि बिहार की गोपालगंज, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर BJP ने जीत दर्ज कर ली है.

Related Posts