Share this
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। सीएम ने मां भगवती के नवें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना के साथ नवमी पूजन शुरू किया।इस दौरान सीएम योगी ने कन्याओं का पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया।
नारी शक्ति का प्रतीक हैं। सनातन हिंदू धर्म में कुंवारी कन्याओं का पूजन और सत्कार आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है।सीएम योगी ने कहा कि यह पर्व आध्यात्मिक शक्ति के साथ-साथ सामाजिक एकता के माध्यम से राष्टीय एकता को मजबूत करने का अवसर है।नारियों का सम्मान सभी को करना चाहिए। यह श्रृष्टि का आधार है।कन्या पूजन से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे मुख्यमंत्री ने श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के साथ मंदिर में देवी के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना भी की। सीएम ने नवरात्र की अष्टमी तिथि पर रविवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा-अर्चना की।