अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्त, कारोबारियों में हड़कंप

बलरामपुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को चानान नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर जब्त किए गए, जबकि प्रशासनिक दल को देखकर कुछ ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।
एसडीएम ने साफ चेतावनी दी कि जिले में अवैध उत्खनन की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि जिले में लंबे समय से अवैध रेत खनन की गतिविधियां चल रही हैं, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।
इस कार्रवाई के बाद अवैध कारोबारियों में भय और हड़कंप का माहौल है। प्रशासन का दावा है कि आगे भी इसी तरह की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।