RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

चित्रोत्पला फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को देगी नई गति : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर : छत्तीसगढ़ का बरसों पुराना सपना आज साकार हो गया। राजधानी रायपुर के ग्राम माना–तूता में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चित्रोत्पला फिल्म सिटी तथा ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस ऐतिहासिक पहल से छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक आयोजनों के क्षेत्र में देश-दुनिया में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि यह परियोजना राज्य की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई गति देगी। स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा, निवेश के नए अवसर सृजित होंगे और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान वैश्विक स्तर पर और सशक्त होगी। उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं, कलाकारों और पर्यटन क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खोलने वाला कदम बताया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी के माध्यम से हजारों प्रतिभावान कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और स्थानीय फिल्म निर्माताओं को एक ही परिसर में सभी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कला और कलाकारों को उचित सम्मान मिल रहा है।

चार बड़े प्रस्ताव मिले, निवेश को मिलेगा बढ़ावा
भूमिपूजन के साथ ही पर्यटन विभाग को फिल्म निर्माण और कन्वेंशन सेंटर में इकाइयों की स्थापना के लिए चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए।

  • गदर फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग चित्रोत्पला फिल्म सिटी में करने का प्रस्ताव दिया।
  • राकेश कुमार (इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड) ने इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर एवं ट्रेड मार्ट के निर्माण का प्रस्ताव रखा।
  • नीरज खन्ना (एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स) ने वर्ल्ड क्लास हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट फेयर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया।
  • आशुतोष वाजपेयी (एटी फिल्म्स हॉलीवुड) ने हॉलीवुड फिल्मों और स्ट्रीमिंग कंटेंट को छत्तीसगढ़ लाने का प्रस्ताव सौंपा।

दो वर्षों में पूर्ण होगी परियोजना
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह केवल निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि राज्य के सांस्कृतिक, आर्थिक और रचनात्मक भविष्य की मजबूत नींव है। आगामी दो वर्षों में परियोजनाओं को पूर्ण कर राज्य को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की योजना के तहत चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए 95.79 करोड़ और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए 52.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। परियोजनाओं का क्रियान्वयन पीपीपी मॉडल पर होगा और निजी क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।

100 एकड़ में विकसित होगी अत्याधुनिक सुविधा
करीब 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाली फिल्म सिटी में गांव-शहर के सेट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जेल, पुलिस चौकी, स्कूल-कॉलेज, मंदिर, स्टूडियो, प्रोडक्शन ऑफिस, स्कल्प्चर गार्डन, शॉपिंग स्ट्रीट और पार्किंग सहित पर्यटक सुविधाएं—टॉय म्यूजियम, स्नो वर्ल्ड, होटल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और एक्सपीरियंस सेंटर—उपलब्ध होंगी।
ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर में 1500 सीटों वाला आधुनिक हॉल, मीटिंग- कॉन्फ्रेंस सुविधाएं, बैंक्वेट, रेस्टोरेंट, अतिथि कक्ष, जिम, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल विकसित किए जाएंगे।

फिल्म टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा
न्यूटन, जहानाबाद, कौन प्रवीण तांबे, द ग्रेट इंडियन मर्डर और ग्राम चिकित्सालय जैसी फिल्मों व वेब सीरीज़ की शूटिंग से छत्तीसगढ़ की संभावनाएं पहले ही उजागर हो चुकी हैं। नई परियोजनाओं से रोजगार, फिल्म फेस्टिवल, अवॉर्ड शो और पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर वन मंत्री  केदार कश्यप, सांसद  बृजमोहन अग्रवाल, विधायक  अनुज शर्मा,  इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मती मोना सेन, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष  नीलू शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button