अनुज और भाजपा के दोस्ताना संबंध थे : मुख्यमंत्री बघेल

Share this

BBN DESK :विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ी छलांग लगाईं हैं। भाजपा ने अलग-अलग क्षेत्र में सेवारत तीन दिग्गजों को अपने पाले में करने में कामयाबी पाई है। पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीलकंठ टेकाम, छॉलीवुड अभिनेता, गायक अनुज शर्मा भाजपा का दामन थाम लिया हैं भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओ के नाम अनुज शर्मा, एक्टर/सिंगर पद्मश्री सम्मानित राधेश्याम बारले, पंथी कलाकार, पद्मश्री सम्मानित नीलकंठ टेकाम, IAS आर पी त्यागी, पूर्व IAS अमर बंसल पार्षद अशोक कैवर्थ सरपंच विजय कुमार धुव ; सिहावा राजेन्द्र पटेल इन बड़ी हस्तियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है ।

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज किया , सीएम ने कहा, वे तो पहले ही उनके साथ थे l रमन सिंह जी के चिरंजीव के साथ सीएम हउस बैठे रहते थे. उनके दोस्ताना संबंध थे. आज चले गए तो कौन सी बड़ी बात है l