“कबीर पंथ हमें सादगी, सत्य और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है” – विधायक इन्द्र साव

भाटापारा। रायपुर स्थित प्रकाश कुंज कटोरा तालाब परिसर में वंशगुरु गद्दी स्थापना दिवस एवं भादो पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कबीरपंथी श्रद्धालु उपस्थित रहे और पंथ प्रकाश मुनि नाम साहेब एवं पंथ उदित मुनि नाम साहेब के दर्शन-भेंट व बंदगी का लाभ प्राप्त किया।
पंथ ने अपनी वाणी से कबीर संप्रदाय की शिक्षाओं को उजागर करते हुए समाज को सत्य, समानता और भाईचारे का संदेश दिया।
महोत्सव में विशेष रूप से शामिल हुए विधायक इन्द्र साव ने पंथ उदित मुनि नाम साहेब से आशीर्वाद लिया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा –
“कबीर पंथ हमें सादगी, सत्य और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आज की पीढ़ी को कबीर साहेब की शिक्षाओं से सीख लेकर समाज में भाईचारा और एकता स्थापित करनी चाहिए।”
वंशगुरु गद्दी स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि यह गद्दी केवल आध्यात्मिक मार्ग ही नहीं दिखाती, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को नैतिक मूल्यों और सेवा-भाव की शिक्षा भी देती है। कबीर साहेब की वाणी समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया, मुकेश साहू, प्रेम साहू सहित बड़ी संख्या में कबीरपंथी मौजूद रहे। सुबह से ही भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिये|