छत्तीसगढ़
रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से नशे की खेप लाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। रामानुजगंज पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 210 नग नशीली टैबलेट और 12 नग इंजेक्शन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी झारखंड से नशीली इंजेक्शन और टेबलेट लाकर रामानुजगंज क्षेत्र में बेचने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने जब्त किए गए नशीले पदार्थों को सील कर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रामानुजगंज थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।



