मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगरीय प्रशासन विभाग के स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में हुए शामिल

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘अंगीकार–2025’ अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 और लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 11 हजार लाभार्थियों को गृहप्रवेश कराते हुए स्वीकृत आवासों के निर्माण अनुज्ञा पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। साथ ही रायपुर नगर निगम के दिवंगत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री साय ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “स्वच्छता अब लोगों की आदत बन गई है, यह सिर्फ महिलाओं नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और 20 हजार से कम आबादी वाले देश के 100 सबसे स्वच्छ शहरों में अकेले छत्तीसगढ़ के 58 शहर शामिल हैं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों और नागरिकों को बधाई देते हुए रैंकिंग में और सुधार का आह्वान किया।
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘अंगीकार–2025’ अभियान के तहत हर पात्र परिवार को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। 4 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन आंदोलन बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद थे।