Share this
BBN24/ 14 अगस्त 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जूदेव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, विधायक किरण देव, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, और पवन से भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक महान नेता थे, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत भी थे जिन्होंने उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री जूदेव का उन्हें विशेष स्नेह मिला और उनके मार्गदर्शन ने उनकी राजनीतिक यात्रा को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय जूदेव का सपना था कि वे एक दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनें, और यह उनका आशीर्वाद ही है जो आज वह इस पद पर हैं।
स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आजीवन आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और सनातन संस्कारों को बनाए रखने के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार स्वर्गीय श्री जूदेव के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए आदिवासी कल्याण और सुशासन के लिए निरंतर प्रयासरत है |