मुख्यमंत्री ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास”, राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” का विशेष प्रदर्शन देखने पहुंचे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विधायक रोहित साहू, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब सहित सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
फिल्म की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह साहस और शौर्य की अद्वितीय गाथा है। गुरु बालकदास ने अंग्रेजों और पिंडारियों के अत्याचारों के खिलाफ किसानों की लड़ाई लड़ी, समाज को संगठित किया और शिक्षा व सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा दिया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” को पूरे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रेरक ऐतिहासिक गाथा को देख सकें और अपनी विरासत को जान सकें।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वीर शहीदों और संत-महात्माओं की भूमि है, और यह फिल्म राज्य के स्वतंत्रता संग्राम, समृद्ध संस्कृति और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करती है।
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता और कलाकारों की मेहनत की भी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी का निर्माण स्थानीय कलाकारों को बेहतर अवसर और राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, जिससे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और सशक्त होगी।