मुख्यमंत्री साय आज करेंगे 51 महतारी सदनों का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 23 सितंबर को धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में 51 महतारी सदनों को मातृशक्ति को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वे धमतरी जिले को 245 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम और टंकराम वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सांसद रूप कुमारी चौधरी, सांसद भोजराज नाग, विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और जनपद अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार साहू विशिष्ट अतिथि होंगे।
करेलीबड़ी, जो धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र का गांव है, वहां महतारी सदन निर्माण योजना के अंतर्गत चार महतारी सदनों का निर्माण ग्राम पंचायत भेंड्री, मेधा, खरेंगा और करेलीबड़ी में कराया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ग्राम पंचायतों में महतारी सदनों का निर्माण ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने, आपसी समरसता बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कर रही है। पहले चरण (2024–25) में 202 महतारी सदनों के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। लगभग 2,500 वर्गफीट में बने प्रत्येक सदन की लागत 24.70 लाख रुपये है, जिसमें हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउंड्रीवाल, प्रसाधन और बोरवेल की सुविधा दी गई है।
लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यभर की महिला स्व-सहायता समूहों की लगभग 2 लाख सदस्य महिलाएं वर्चुअल रूप से जुड़ेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़कर यह योजना महिलाओं की क्षमता को राज्य और देश के विकास से जोड़ने का प्रयास है।



